जलाशयों का वर्तमान भंडारण कुल क्षमता का 25 प्रतिशत: सीडब्ल्यूसी

reservoirs
creative common

सीडब्ल्यूसी ने अपने 10 मई से 16 मई तक के बुलेटिन में 150 जलाशयों के भंडारण स्तर की सूचना दी। इसने कहा, ‘‘मौजूदा भंडारण 45.277 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल क्षमता का केवल 25 प्रतिशत है।

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के साप्ताहिक बुलेटिन में कहा गया है कि देश के प्रमुख जलाशयों के जल संग्रहण में गिरावट देखी गई है और वर्तमान में यह 25 प्रतिशत है।

इसमें कहा गया कि 150 प्रमुख जलाशयों में 45.277 अरब घन मीटर (बीसीएम) पानी है। निगरानी के तहत जलाशयों में 20 जल-विद्युत परियोजना जलाशय शामिल हैं जिनकी सामूहिक रूप से भंडारण क्षमता 35.299 बीसीएम है।

सीडब्ल्यूसी ने अपने 10 मई से 16 मई तक के बुलेटिन में 150 जलाशयों के भंडारण स्तर की सूचना दी। इसने कहा, ‘‘मौजूदा भंडारण 45.277 बीसीएम है, जो इन जलाशयों की कुल क्षमता का केवल 25 प्रतिशत है।

यह पिछले साल की इसी अवधि (10 मई से 16 मई) की तुलना में उल्लेखनीय कमी दर्शाता है जब भंडारण 57.993 बीसीएम था।’’ साप्ताहिक बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान भंडारण पिछले साल के स्तर का 78 प्रतिशत और सामान्य भंडारण का 92 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़