मुजफ्फरनगर में दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमित बाल्मीकि घर लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह छविंदर नामक एक संदिग्ध ने उस पर हमला करके चाकू घोंप दिया।

मुजफ्फरनगर जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित बाल्मीकि नाम के व्यक्ति के शव को बुढाना पुलिस थाने के अंतर्गत शाहदाबर गांव से बरामद किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमित बाल्मीकि घर लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह छविंदर नामक एक संदिग्ध ने उस पर हमला करके चाकू घोंप दिया।

पुलिस ने बताया कि उसने छविंदर की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी फरार है। सीओ ने बताया कि घटना के बाद शाहदाबर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़