सरपंच के घर के बाहर से बाइक पर निकला दलित, हुई पिटाई

Dalit thrashed for riding bike before village head''s house
जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर धरमपुरा में 30 वर्षीय दलित व्यक्ति का बाइक पर सरपंच के बड़े भाई के घर के सामने से निकलना सरपंच के भाइयों को इस कदर नागवार गुजरा।

टीकमगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर धरमपुरा में 30 वर्षीय दलित व्यक्ति का बाइक पर सरपंच के बड़े भाई के घर के सामने से निकलना सरपंच के भाइयों को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने कथित तौर पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में सरपंच के तीन भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

देरी पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रामसेवक झा ने आज बताया कि 21 जून को पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले सरपंच के बड़े भाई विनोद कुर्मी ने अपने दो भाइयों और पड़ोसी दिनेश यादव के साथ मिलकर सामूहिक तौर पर दलित शख्स दयाराम की कथित तौर पर इसलिये पिटाई कर दी क्योंकि वह उनके घर के सामने से बाइक पर सवार होकर निकल रहा था।

झा ने बताया कि पीड़ित दयाराम ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। घटना का वीडियो भी 23 जून को वायरल हुआ जिसमें सरपंच हेमंत कुर्मी का भाई विनोद कुर्सी पर बैठा है और वह जमीन पर बैठे दयाराम के साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर कल रात गांव से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़