Agra में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

Dead
प्रतिरूप फोटो
creative common

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत पोइया में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रामकेश (24) के रूप में हुई है। वह नागपुर में हलवाई की दुकान पर काम करता था और आठ दिन पहले ही नागपुर से गांव आया था। आरोप है कि रामकेश के गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध थे।

मृतक के भाई बबलू ने आरोप लगाया कि इसी मामले के चलते रामकेश की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबक, ग्रामीणों ने शनिवार सुबह जंगल में रामकेश के शव को पेड़ से लटके देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़