Mumbai Hoarding Collapse । घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या 17 हुई

Ghatkopar Hoarding Collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद घायलों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर विशाल आकार का होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को बाद में राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे एक अदालत ने 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि होर्डिंग गिरने की घटना में घायल हुए राजू सोनावणे (52) की 19 मई को केईएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले होर्डिंग गिरने की इस घटना में अधिकारियों ने वायु यातायात नियंत्रक’ (एटीसी) के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक और उनकी पत्नी समेत 16 लोगों को मृत घोषित कर दिया था। होर्डिंग गिरने की घटना में 75 लोग घायल भी हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: Samajwadi Party की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़,मारपीट और अराजकता : Yogi Adityanath

अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद घायलों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घाटकोपर के छेड़ा नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर विशाल आकार का होर्डिंग लगाने वाली विज्ञापन कंपनी के निदेशक भावेश भिंडे को बाद में राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे एक अदालत ने 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़