दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भारी बारिश के बाद सड़कों का निरीक्षण किया

Delhi CM
ANI

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धूल भरी आंधी और तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, पेड़ उखड़ गए, विमान परिचालन में देरी हुई और शहर भर में यातायात बाधित हुआ।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को भारी बारिश के बाद मजनू का टीला इलाके का दौरा किया और अधिकारियों को मानसून के आगामी मौसम में जलभराव को रोकने के लिए गड्ढों को भरने एवं सीवर की मरम्मत का काम शुरू करने का निर्देश दिया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘नालियों के जाम होने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव एक समस्या है।’’ उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संवेदनशील स्थानों की तुरंत पहचान करें और नालियों से गाद निकालने एवं सड़कों की मरम्मत या निर्माण करने जैसे आवश्यक कार्य शुरू करें ताकि मानसून के दौरान ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी विधायक जलभराव की समस्या का आकलन करने और उसका समाधान करने के लिए अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने भी मिंटो ब्रिज क्षेत्र का निरीक्षण किया और घटनास्थल का एक वीडियो साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया है। मिंटो ब्रिज के सभी चार पंप चालू हैं। फटा हुआ एक पाइप भी मिला है उसकी मरम्मत की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (आईएफसी) सहित विभिन्न नगर निकाय एजेंसी नालों की सफाई का काम कर रही हैं।

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धूल भरी आंधी और तेज हवा चलने के साथ भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, पेड़ उखड़ गए, विमान परिचालन में देरी हुई और शहर भर में यातायात बाधित हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में भारी बारिश, तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के कारण ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था। दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़