दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 30 2018 9:59AM
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को फर्जी डिग्री गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने विश्वविद्यालयों और स्कूली बोर्ड
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एक व्यक्ति सहित तीन लोगों को फर्जी डिग्री गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने विश्वविद्यालयों और स्कूली बोर्ड के करीब 50000 जाली प्रमाणपत्रों की बिक्री की। पुलिस ने आज बताया कि तीनों आरोपी पंकज अरोड़ा (35), पवितर सिंह उर्फ सोनू (40) और गोपाल कृष्ण उर्फ पाली (40) को पांच जनवरी से 25 जनवरी के बीच गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्कूली बोर्ड के कम से कम 50000 जाली डिग्री और अंकपत्रों की बिक्री की। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने बताया कि वे अखबारों में विज्ञापन देकर छात्रों को सभी तरह के प्रमाणपत्र और डिग्री दिलाने का वादा करते थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़