दिल्ली में झुग्गी बस्ती में लगी आग, 21 लोग बुरी तरह से झुलसे

delhi fire breaks in slums 21 people scorched

दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में आज एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से 21 लोग झुलस गए। इनमें चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं

नयी दिल्ली। दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में आज एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से 21 लोग झुलस गए। इनमें चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के अनुसार घटना की सूचना शाम सात बजकर पांच मिनट पर मिली।

उन्होंने बताया कि मौके पर चार दमकल गाड़ियां भेजी गईं और शाम साढ़े सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग रसोई गैस लीक होने की वजह से लगी। उन्होंने कहा कि आग में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना में 17 अन्य लोग भी झुलसे हैं। सभी का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़