लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को बड़ी राहत, दिल्ली सरकार ने वैधता 31 मई तक बढ़ाई

delhi govt

दिल्ली सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मई तक बढ़ा दी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की और कहा कि यह लोगों के लिए अपने लर्निंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने का अंतिम अवसर है।गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे ‘लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस’ की वैधता को दो महीने बढ़ाकर 31 मई, 2022 तक कर दिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह घोषणा की और कहा कि यह लोगों के लिए अपने लर्निंग लाइसेंस को नवीनीकृत कराने का अंतिम अवसर है।

इसे भी पढ़ें: अश्लील तस्वीरें दिखाकर नाबालिग लड़की का करता था रेप, आरोपी को सुनाई गई कठोर सजा

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, जिन लर्निंग लाइसेंस की वैधता 31 मार्च तक समाप्त होने जा रही है, उन्हें 2 महीने यानी 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कृपया ध्यान दें कि यह अंतिम अवसर है। उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग द्वारा जारी आदेश की एक तस्वीर भी संलग्न की। परिवहन विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समय-समय पर बढ़ाई गई है क्योंकि कोविड-19 के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशानिर्देशों अनुसार लाइसेंस से संबंधित परीक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़