दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 5,891 नए मामले सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 1:03PM
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,470 हो गई। बृहस्पतिवार को 59,641नमूनों की जांच के बाद 5,891 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 5,891 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,81,644 पहुंच गया। लगातार तीन दिनों से दिल्ली में संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली में संक्रमण के 5,739 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,470 हो गई। बृहस्पतिवार को 59,641नमूनों की जांच के बाद 5,891 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 32,363 मरीजों का इलाज चल रहा है।Highest single-day spike of 5,891 COVID-19 cases take tally in Delhi to over 3.81 lakh; death toll 6,470 with 47 more fatalities: Authorities
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़