दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से संक्रमित, ऑक्सजीन सपोर्ट पर फिर से रखा गया

Satyendra Jain

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती किया गया था और सुबह में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एक दिन पहले ही उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंत्री को मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती किया गया था और सुबह में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गयी, लेकिन इसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उनको अब भी बुखार है। पहली जांच के 24 घंटे बाद आज फिर से जांच की गयी।’’ अधिकारी ने बताया कि इस बार की जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ है लेकिन उनको एक बार फिर ऑक्सजीन सपोर्ट पर रखा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़