दिल्ली: शराब पीते समय हुए झगड़े में मजदूर की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

stabbed
creative common

गिरफ्तार आरोपियों में कूड़ा बीनने वाला अमन (21), हरियाणा में निजी कंपनी में कार्यरत आमिर (27), ढोल बजाने वाला जीवन (27) शामिल है। पूछताछ में पता चला कि तीनों मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे जॉन के साथ शराब पी रहे थे।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में फुटपाथ पर शराब पीते समय हुए विवाद के बाद एक मजदूर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय जॉन मद्रासी के रूप में हुई है। वह बेघर था और फुटपाथ पर रातें बिताता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 8:13 बजे मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे एक पुरुष का शव पड़े होने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को खून में लथपथ जॉन फुटपाथ पर पड़ा मिला।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो शाम करीब 6:45 बजे तीन लोग घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए। जांच के दौरान, तीन लोगों को बुधवार की सुबह उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में कूड़ा बीनने वाला अमन (21), हरियाणा में निजी कंपनी में कार्यरत आमिर (27), ढोल बजाने वाला जीवन (27) शामिल है। पूछताछ में पता चला कि तीनों मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे जॉन के साथ शराब पी रहे थे।

शराब पीने के दौरान अमन ने फुटपाथ पर जॉन के बिस्तर के पास उल्टी कर दी। जब जॉन ने यह देखा तो वह भड़क गया और उसने अमल को गाली दी।इस पर गुस्साए अमन ने कथित तौर पर उसने शराब की टूटी बोतल से जॉन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद जीवन ने जॉन पर चाकू से वार किया और उसे खून से लथपथ छोड़कर भाग गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़