बीवी के अलावा करनी थी कई गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी, इस शख्स ने बना डाली गैंग; चुराते थे कीमती सामान

arrest
Prabhasakshi
निधि अविनाश । Apr 20 2022 3:18PM

गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और सेंधमारी करने वाली गैंग के मुखिया जिसका नाम आकाश (25) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी ही नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड्स की डिमांड पूरी करने के चक्कर में एक गैंग बना डाली। खबरों के मुताबिक, यह गैंग बड़े-बड़े शहरों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देती थी। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 50 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और सेंधमारी करने वाली गैंग के मुखिया जिसका नाम आकाश (25) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आकाश ने शेख एहसान अली (24), बदरेआलम (23), राजेश (24) और मोहम्मद जियाउद्दीन (52) के साथ मिलकर एक गैंग बनाई थी। इनके पास से पुलिस को 49 महंगी कीमती कलाई घड़ी, कैश और 21 लाख से अधिक रकम के जेवर और प्रॉपर्टीज के कागजात बरामद किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: बैलगाड़ी में सवार होकर भात भरने बहन के ससुराल पहुंचे 6 भाई, पुराने रीति-रिवाज को रखा बरकरार

गैंग ने 31 मार्च को एक सरकारी कर्मचारी को ठगने की योजना बनाई थी। पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद स्पेशल स्टाफ ने पुलिस संजय कुंडु के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और हमें जानकारी मिली थी कि इस गैंग के चार सदस्यों ने आरके पुरम में एक घर से गहने चुराए है। गैंग के मुखिया समेत सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बवाना के रहने वाले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़