दिल्ली में नाइट कर्फ्यू ने बढ़ाई रेस्तरां संचालकों की मुश्किलें, ठप हुआ व्यापार

Delhi night curfew
निधि अविनाश । Apr 7 2021 6:51PM

बता दें कि नाइट कर्फ्यू से होटल को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पिछले साल लगे कोरोना लॉकडाउन से पहले ही होटल्स, रेस्टोरेंट की हालत खास्ताहाल हो रखी है। बता दें कि इस कर्फ्यू से खुले बाजार को भी काफी नूकसान होगा जो देर रात तक खुले रहते है, इनमें से एक कनॉट प्लेस मार्केट भी है।

बढते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में अब 30 अप्रैल तक 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इस कर्फ्यू के लागू होने से दिल्ली के रेस्तरां और होटल संचालकों की मुसीबत दोगुनी हो गई है। बता दें कि दिल्ली में ज्यादातर लोग पार्टिया और डिनर करने परिवारों और दोस्तो के साथ अकसर रात को ही निकलते है, ऐसे में अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने से रेस्तरां और होटल जल्दी ही बंद करने पड़ेंगे। एक खबर के मुताबिक, दिल्ली होटल्स एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट महेंद्र गुप्ता ने इस नाइट कर्फ्यू के लागू होने पर अपना विरोध जताया है और कहा कि, "दिल्ली सरकार कोई भी फैसला सुनाई जा रही है और रात में दिल्ली कौन घूमता है"। उन्होंने आगे कहा कि, जो व्यक्ति फ्लाइट से दिल्ली आ रहा हो और उसे होटल पर रूकना होगा तो वह कैसे रूकेगा, वह तो आधे रास्ते में ही फंसकर रह जाएगा"। महेंद्र गुप्ता के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू  के बिना भी मामले हर रोज बढ़ रहे है, सरकार को टीकाकरण अभियान तेज करना होगा जिससे कोरोना को कम किया जा सकता है। बढ़ती लापरवाही के कारण आज दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे है। 

 

नाइट कर्फ्यू से बहुत नुकसान होगा!

 बता दें कि नाइट कर्फ्यू  से होटल को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। पिछले साल लगे कोरोना लॉकडाउन से पहले ही होटल्स, रेस्टोरेंट की हालत खास्ताहाल हो रखी है। बता दें कि इस कर्फ्यू से खुले बाजार को भी काफी नूकसान होगा जो देर रात तक खुले रहते है, इनमें से एक कनॉट प्लेस मार्केट भी है। कड़े नियम और सख्ती के बावजूद भी लोग बेपरवाह इधर-से उधर घूम रहे है, हालांकि, इस नाइट कर्फ्यू के सरकार के फैसले का कनॉट प्लेस के एसोसिएशन ने स्वागत किया है। दिल्ली में कर्फ्यू होने से दिक्कतें यह आ रही है कि जिन रेस्तरां का काम रात के 9 बजे से ही शुरू होता है उनको काफी नूकसान झेलना पड़ सकता है। एक खबर के अनुसार, 10 बजे के कर्फ्यू का मतलब स्टाफ को 9 बजे ही काम खत्म करके घर निकलना होगा। इस आदेश को लेकर कई होटल मालिकों ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस इंड्रस्ट्री का ध्यान रख जाएं। कई होटल संचालकों का मानना है कि यह नाइट कर्फ्यू  एक तरीके से लॉकडाउन ही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़