Delhi: नॉर्थ ब्लॉक को मिली बम की धमकी अफवाह निकली

bomb threat
ANI

गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “पूरी इमारत की गहन तलाशी ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि ईमेल एक अफवाह था।

 नॉर्थ ब्लॉक को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद अफवाह घोषित कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय स्थित है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ईमेल के जरिए धमकी मिली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईमेल में लिखा था कि इमारत में बम रखा है जो फटने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि आईपी एड्रेस और ईमेल के अन्य विवरण की पड़ताल की जा रही है। नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि ईमेल एक गुमनाम जीमेल पते से भेजा गया था और संदेह है कि भेजने वाले ने वीपीएन का उपयोग किया है, जिससे आईपी एड्रेस का पता नहीं चल पाता।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ प्राथमिकी दर्ज कर सकता है, जो पहले ही जांच शुरू कर चुका है। नॉर्थ ब्लॉक में खोज अभियान के लिए पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों, खोजी कुत्तों का दस्ता, बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया था।

अग्निशमन अधिकारी प्रेमलाल ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियां भी वहां थीं। दिल्ली पुलिस ने इमारत की गहन तलाशी लेने के बाद बम की धमकी को अफवाह बताया। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, “पूरी इमारत की गहन तलाशी ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सुरक्षा एजेंसियां इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं कि ईमेल एक अफवाह था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़