Delhi Police ने धोखाधड़ी के मामले में शक्ति भोग के सीएमडी को गिरफ्तार किया

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। इसमें कहा गया है कि कुमार और कंपनी के अन्य आरोपी निदेशकों ने शिकायतकर्ता को कच्चे माल की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये के ‘पोस्ट डेटेड’’ चेक जारी किए थे, लेकिन चेक भुनाए नहीं जा सके

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) ने बृहस्पतिवार को शक्ति भोग फूड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar का उत्तराधिकारी चुनने के लिए राकांपा समिति की अहम बैठक आज

इसमें कहा गया है कि कुमार और कंपनी के अन्य आरोपी निदेशकों ने शिकायतकर्ता को कच्चे माल की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये के ‘पोस्ट डेटेड’’ चेक जारी किए थे, लेकिन चेक भुनाए नहीं जा सके क्योंकि कंपनी का खाता पहले ही ‘ब्लॉक’ कर दिया गया था। बयान के अनुसार, मामले में आगे जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़