दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी एवं हरियाणा में छापे मारे

Delhi Police
ANI

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने नकदी और कई आग्नेयास्त्र बरामद किये। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद कई प्राथमिकियां दर्ज की गयीं।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा में विभिन्न गिरोहों के सदस्यों और सहयोगियों को निशाना बनाकर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाहरी उत्तर जिला पुलिस की 40 टीम ने बुधवार रात टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना-राजेश बवाना, जितेंद्र उर्फ ​​गोगी और काला जठेड़ी गिरोहों के खिलाफ एक साथ अभियान चलाया।

पुलिस के अनुसार, संगठित अपराध पर अंकुश लगाने तथा हथियारों और पैसों की आपूर्ति की कड़ियां तोड़ने के प्रयास में गैंगस्टर के कई ठिकानों पर छापे मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने नकदी और कई आग्नेयास्त्र बरामद किये। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद कई प्राथमिकियां दर्ज की गयीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़