दिल्ली पुलिस को फिर मिली बम लगाने की फर्जी कॉल

Delhi Police get fake call related to bomb
[email protected] । Jul 19 2017 2:23PM

दिल्ली पुलिस को आज आए एक फोन कॉल में प्रधानमंत्री आवास, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और बंगला साहिब गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बाद में जांच में यह कॉल फर्जी निकला।

दिल्ली पुलिस को आज आए एक फोन कॉल में प्रधानमंत्री आवास, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और बंगला साहिब गुरुद्वारे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बाद में जांच में यह कॉल फर्जी निकला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में आज सुबह साढ़े आठ बजे यह कॉल आया था। अधिकारी ने बताया, ''कॉल में जिन स्थानों का जिक्र किया गया था वहां पर अभियान शुरू किया गया जिसके बाद पता चला कि यह कॉल फर्जी था। फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में किसी स्थान का निकला। कॉल किए जाने के तत्काल बाद फोन बंद कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “हम कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।” शहर की पुलिस को इसी तरह का कॉल पिछले सप्ताह भी मिला था जिसमें लाल किले में बम लगाने की बात कही गई थी। महफूज नाम के व्यक्ति ने मजाक-मजाक में कॉल किया था, उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़