दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित, 71को पृथकवास का आदेश

a

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से जुड़े एक हेड कांस्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 71 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में जाने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से जुड़े एक हेड कांस्टेबल के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद 71 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में जाने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 44 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर पहुँच अपने घर

पुलिस ने कहा कि सोमवार को सिपाही के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल के संपर्क में आए विशेष प्रकोष्ठ के 71 पुलिसकर्मियों को ऐहतियाती तौर पर 15 दिन के लिये खुद को पृथकवास में रखने का आदेश दिया गया है। अब तक दिल्ली पुलिस के 13 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़