दिल्ली दंगा: आरोप पत्र में खुलासा, DTC को 5.12 लाख रुपए और DMRC को हुआ था राजस्व का भारी नुकसान

Delhi Riots

इसमें कहा गया है कि पांच दिसम्बर 2019 से 28 फरवरी 2020 के बीच सीएए/ एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और दंगों के कारण डीटीसी को हुए नुकसान के बारे में जानकारी मांगने के लिए डीटीसी को एक पत्र लिखा गया था।

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान डीटीसी को 5.12 लाख रुपये जबकि डीएमआरसी को राजस्व का भारी नुकसान हुआ था। दंगों की व्यापक साजिश रचे जाने के मामले में पुलिस द्वारा दायर किए गए आरोप पत्र में यह जानकारी दी गई है। आरोप पत्र में कहा गया है, ‘‘मेट्रो स्टेशन बंद होने और सेवाओं के बाधित होने की वजह से डीएमआरसी को राजस्व का भारी नुकसान हुआ। 25 फरवरी को मौजपुर-शिव विहार के बीच मेट्रो की 174 ‘राउंड ट्रिप’ और दो ‘डाउन ट्रिप’, मौजपुर-वेलकम स्टेशन के बीच आंशिक तौर पर 362 ‘राउन्ड ट्रिप’, शिव विहार-वेलकम के बीच 23 ‘राउंड ट्रिप’ रद्द की गईं थी।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगों को अंजाम देने के लिए पांच लोगों को मिले थे 1.61 करोड़ रुपये, दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र में किया दावा 

इसमें कहा गया है कि पांच दिसम्बर 2019 से 28 फरवरी 2020 के बीच सीएए/ एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और दंगों के कारण डीटीसी को हुए नुकसान के बारे में जानकारी मांगने के लिए डीटीसी को एक पत्र लिखा गया था। आरोप पत्र में बताया गया है, ‘‘ रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शन के दौरान डीटीसी की पांच बसें क्षतिग्रस्त हुईं, डीटीसी कर्मचारी घायल हुए। बसों को पहुंची क्षति के कारण डीटीसी को 2,65,112.6 रुपये का नुकसान हुआ। बस मार्ग प्रभावित होने के कारण 2,47,883 रुपये का नुकसान हुआ।’’ 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगा मामले में विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, बोले- पक्षपात रहित जांच कराना जरूरी 

आरोप पत्र के अनुसार, यमुना विहार और करावल नगर के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि बीमा नहीं कराई गई व्यावसायिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के 688, आवासीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के 442 मामले थे और दोनों क्षेत्रों में दंगा पीड़ितों को 12.44 करोड़ रुपये की राहत राशि बांटी गई। पुलिस ने दंगों की साजिश रचने के लिए 15 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और करीब 200 घायल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़