Delhi का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार, शाम के समय हुई हल्की बारिश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 27 2024 9:30AM
हल्की बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जब पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। हालांकि दिन में तेज हवाएं और हल्की बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
दिन के दौरान सापेक्ष आर्द्रता 16 प्रतिशत से 66 प्रतिशत के बीच रही। शनिवार के लिए, मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज के साथ बौछारें पड़ने और हल्की बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़