Congress की दिल्ली इकाई ने उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र लिखकर महापौर चुनाव कराने का आग्रह किया

VK Saxena
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता अनुज अत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम एमसीडी के दायरे में आता है और इसके कामकाज में कोई भी बाधा सीधे राष्ट्रीय राजधानी में निकाय सेवाओं और स्वच्छता को प्रभावित करेगी।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेता जितेंद्र कुमार कोचर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर अपील की है कि वह फाइल को मंजूरी देकर बिना किसी देरी के महापौर चुनाव की अनुमति दें। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी कोचर ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की अपील की और कहा कि स्थायी समिति, वार्ड समितियों और कई अन्य समितियों के अभाव में पिछले एक साल से एमसीडी के कई काम रुके हुए हैं।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता अनुज अत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम एमसीडी के दायरे में आता है और इसके कामकाज में कोई भी बाधा सीधे राष्ट्रीय राजधानी में निकाय सेवाओं और स्वच्छता को प्रभावित करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में चुनाव रद्द कराने की कोशिश कर रही है जो लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़