दिल्ली हिंसा के बीच सोमवार को लापता हुई थी कक्षा आठवीं की छात्रा

delhi-violence-class-8-girl-missing-since-monday-reunited-with-family
उत्तरपूर्वी दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद से लापता 13 वर्षीय बच्ची शुक्रवार को सकुशल मिल गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कक्षा आठ की छात्रा सोमवार को सोनिया विहार स्थित अपने घर से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर खजूरी खास इलाके में अपने स्कूल में परीक्षा देने गई थी।

नयी दिल्ली। उत्तरपूर्वी दिल्ली में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद से लापता 13 वर्षीय बच्ची शुक्रवार को सकुशल मिल गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार कक्षा आठ की छात्रा सोमवार को सोनिया विहार स्थित अपने घर से लगभग 4.5 किलोमीटर दूर खजूरी खास इलाके में अपने स्कूल में परीक्षा देने गई थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में 123 प्राथमिकी दर्ज, 630 लोग गिरफ्तार

रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करने वाले उसके पिता ने बताया था कि वह शाम 5.20 बजे उसे लेने जाने वाले थे, लेकिन इलाके में दंगे शुरू हो गए। मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की आज मिल गई है। वह सुरक्षित है और उसे बयान के लिए मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जा रहा है। 

इसे भी देखें : Ankit Sharma का शव देख दहल गये पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़