दिल्ली हिंसा: जामिया के छात्रों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जामिया समन्वय समिति ने आधी रात को मुख्यमंत्री आवास के घेराव का आह्वान किया था। इस समिति में विश्वविद्यालय के छात्र और पूर्व छात्र शामिल हैं।
Delhi: Alumni Association of Jamia Millia Islamia (AAJMI) and Jamia Coordination Committee organise a demonstration outside Chief Minister Arvind Kejriwal's residence. People have gathered here demanding action against #DelhiViolence and seeking restoration of peace. pic.twitter.com/pwMwAZETPe
— ANI (@ANI) February 25, 2020
छात्रों ने कहा कि उन्हें कथित तौर पर हिरासत में लेकर सिविल लाइन्स पुलिस थाने ले जाया गया। उन्होंने पुलिस परपानी की बौछारें छोड़ने और बल का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं। दिल्ली विश्वविद्याल के छात्रों के एक समूह ने भी जामिया के छात्रों को साथ दिया। कुल 41 छात्रों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन पुलिस थाने ले जाया गया। इनमें आठ छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय केहैं। इनमें से कई को रिहा कर दिया गया है और अन्य को रिहा करने की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच संघर्ष ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी और एक-दूसरे पर पथराव किया। इन घटनाओं में बुधवार तक कम से कम 20 लोगों की जान चली गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।
अन्य न्यूज़