North India Cold Wave | दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, मुंबई में हल्की बारिश, प्रदूषण का स्तर कम हुआ

North India Cold Wave
ANI
रेनू तिवारी । Jan 1 2026 12:02PM

2026 के पहले दिन उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ी, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई और दिल्ली में भी ठंड रही, राजधानी में छह साल बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया।

2026 के पहले दिन उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ी, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई और दिल्ली में भी ठंड रही, राजधानी में छह साल बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली-NCR क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा में ठंड और बढ़ने की संभावना है, मौसम विभाग ने दिन में बाद में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है। इस बीच, मुंबई में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हुई, क्योंकि गुरुवार को फाइनेंशियल कैपिटल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ नववर्ष का स्वागत, हो सकती है हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को नए साल की शुरुआत सर्द और बादलों से घिरे मौसम के साथ हुई। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बृहस्पतिवार तड़के पालम मेंहल्की बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, न्यूनतम तापमान पालम में नौ डिग्री, रिज में 9.9 डिग्री, लोधी रोड में 10 डिग्री, आयानगर में 10.3 डिग्री और सफदरजंग में 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली ने 2025 का अंत कड़ाके की ठंड के साथ किया। बुधवार को अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले छह वर्षों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। 

बुधवार को अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 6.2 डिग्री कम और इस मौसम का सबसे कम स्तर है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना के कारण तीन जनवरी से ठंड बढ़ सकती है। हिमालयी क्षेत्र से ठंडी हवाओं के राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है। इसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्की धुंध छाई रही। पालम और सफदरजंग में सुबह करीब साढ़े सात बजे दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। 

मुंबई में हल्की बारिश के साथ 2026 का स्वागत हुआ, प्रदूषण का स्तर कम हुआ

इस बीच, वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 28 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, जबकि आठ स्टेशन में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। इनमें सोनिया विहार में सबसे खराब एक्यूआई 420 दर्ज किया गया।

इसके अलावा मुंबई में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हुई, गुरुवार को बेमौसम बारिश से प्रदूषण का लेवल कम हुआ और मौसम सुहावना हो गया, जिससे निवासियों को 2026 की एक ताज़ा शुरुआत मिली। सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 103 था, जो मॉडरेट कैटेगरी में आता है। शहर और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश, जो पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई, सुबह 6 बजे से ठीक पहले शुरू हुई, कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर सिर्फ़ हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह 6.15 बजे के बाद बारिश की तेज़ी धीरे-धीरे कम हो गई।

इसे भी पढ़ें: Cold Early Symptoms: सर्दी-जुकाम का Early Warning, इन लक्षणों को पहचानें और घर बैठे ऐसे पाएं राहत

सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस अप्रत्याशित मौसम पर प्रतिक्रिया दी। एक यूज़र ने कहा, "प्रकृति का सूरज के चारों ओर क्रांति का जश्न मनाने का अपना तरीका है। हमें यह अविश्वसनीय मनमोहक मौसम, ठंडी हवा, ताज़ी हवा, अच्छा AQI देकर। दिखा रही है कि यह कैसे स्वैग के साथ किया जाता है।" अधिकारियों पर तंज कसते हुए एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "प्रकृति ने भ्रष्ट और अक्षम नागरिक निकायों की कमी पूरी कर दी जो AQI को कंट्रोल नहीं कर सके।" एक यूज़र ने X पर पोस्ट किया, "मुंबई में मनाली जैसा एहसास, सुहावनी सुबह। मुझे उम्मीद है कि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।"

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा, उत्सव और भक्ति भाव के साथ मनायी गयी नए साल की पूर्व संध्या

उत्तर प्रदेश में बुधवार को नए साल की पूर्व संध्या कड़ी सुरक्षा के बीच उत्सव, भक्ति और कड़ी सुरक्षा के माहौल में मनाई गई। पूरे राज्य में सार्वजनिक चौराहों, नदियों के किनारों, धार्मिक स्थलों और खरीदारों के केंद्रों पर दिन भर भीड़ देखी गई। इस दौरान उत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। छोटे जिलों में यातायात निरीक्षण से लेकर बड़े शहरी केंद्रों में कई स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था तक पूरा जोर रोकथाम, निगरानी और भीड़ प्रबंधन पर रहा। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने पीटीआई- वीडियो को बताया कि लखनऊ और अयोध्या रेलवे स्टेशनों और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी की जा रही थी। बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और विध्वंस विरोधी टीमों को तैनात किया गया था और यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया गया था। वाराणसी नए साल की पूर्व संध्या पर एक अलग ही आध्यात्मिक रंग में नजर आया। 

इसे भी पढ़ें: New Year Evening पर दिल्ली की सड़कों पर 868 नशे में गाड़ी चलाने वाले पकड़े गए, पुलिस ने कसा शिकंजा

दशाश्वमेध घाट पर विशेष गंगा आरती की गई और 1,001 दीयों का उपयोग करके स्वागतम 2026 लिखा गया। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आकर्षित हुए। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि यह भीड़ शहर में भक्ति और उत्सव के अनूठे मिश्रण को दर्शाती है। शहर में एक जनवरी से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तीर्थयात्रियों की लगातार भीड़ देखी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर का दौरा किया है। नए साल के पहले दिन लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है। राज्य की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड भी उत्सव के जोश को कम नहीं कर पाई। लोग हजरतगंज, रूमी दरवाजा, हुसैनाबाद, जनेश्वर मिश्रा पार्क और लोकप्रिय मॉल में उमड़ पड़े। संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने कहा कि विशेष अवसर को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 

पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पूर्वी) शशांक सिंह ने कहा कि समिट बिल्डिंग इलाके सहित भीड़भाड़ वाली जगहों के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और बलिया मोड़ पर तलाशी के दौरान 230 गाड़ियों का चालान किया। आगरा, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद और मेरठ से भी इसी तरह के दृश्य सामने आए। इन जिलों में कड़ी पुलिस निगरानी में जश्न मनाया गया।

News Source- PTI Information 

All the updates here:

अन्य न्यूज़