राजधानी में अबतब डेंगू के 1000 से अधिक मामले, मलेरिया के 411

dengue-cases-in-delhi-jump-to-1020
दिल्ली में अब तक डेंगू के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ अक्टूबर में ही करीब 540 लोगों को डेंगू हुआ है।

नयी दिल्ली। दिल्ली में अब तक डेंगू के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ अक्टूबर में ही करीब 540 लोगों को डेंगू हुआ है। नगर निगम की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौसम में 20 अक्टूबर तक मलेरिया के 411 और चिकुनगुनिया के 109 मामले रिपोर्ट हुए हैं। रिपोर्ट कहती है कि अक्टूबर के पहले के तीन हफ्तों में ही डेंगू के कम से कम 539 मामले सामने आए हैं। यह इस मौसम में सामने आए कुल मामलों का 52 प्रतिशत है।

इस साल डेंगू के 1,020 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 374 सितंबर में, 58 अगस्त में, 19 जुलाई में, जून में आठ, मई में 10, अप्रैल में दो, मार्च में एक, फरवरी में तीन और जनवरी में छह मामले रिकॉर्ड हुए थे। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के मुताबिक, मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले सितंबर में सामने आए जब 138 लोगों को मलेरिया हुआ जबकि 20 अक्टूबर तक 103 मलेरिया के मामले सामने आए हैं।

एसडीएमसी शहर में वेक्टर जनित बीमारियों के आंकड़ों को इकट्ठा करती है। एक सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने लोगों को पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनने और घरों में मच्छर का लार्वा नहीं पनपने जैसे एहतियाती उपाय करने की सलाह दी। निगम की रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 अक्टूबर तक शहर के 2,10,241 घरों में से मच्छरों के प्रजनन का पता चला है। इसने कहा कि विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 1,69,512 कानूनी नोटिस दिये गये हैं जबकि 24,104 अभियोजन शुरू किए गए हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़