दिगंबर कामत को गोवा विधानसभा में नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया

digambar-kamat-new-leader-of-opposition-in-goa-assembly
[email protected] । Jul 18 2019 10:53AM

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कामत के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुनाव को मंजूरी दे दी है।

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिगंबर कामत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। कांग्रेस ने बुधवार को यह ऐलान किया। कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष चन्द्रकांत कावलेकर और नौ अन्य विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने कामत के नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुनाव को मंजूरी दे दी है। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक-गोवा की तोड़फोड़ के बीच गुपचुप तरीके से चल रहा भाजपा का ऑपरेशन यूपी

कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में जाने से अब 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके सिर्फ पांच विधायक बचे हैं। कामत का नाम कथित रूप से पिछले हफ्ते पांचों विधायकों और एआईसीसी के सचिव ए चेल्लाकुमार के बीच हुई बैठक के दौरान तय हुआ था। कामत 2007 से 2012 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़