Digvijay Singh ने तेलंगाना इकाई में कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की

Digvijay Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रदेश पार्टी के कुछ नेताओं का आरोप है कि दूसरे दलों से नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें ‘मूल नेताओं और कार्यकर्ताओं’ की कीमत पर तरजीह दी जा रही है। उनका इशारा तेलुगु देशम पार्टी से कांग्रेस में आए कुछ नेताओं की ओर है।

हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की तेलंगाना इकाई में संकट को हल करने के लिए राज्य के कई नेताओं से बृहस्पतिवार को मुलाकात की। प्रदेश पार्टी के कुछ नेताओं का आरोप है कि दूसरे दलों से नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें ‘मूल नेताओं और कार्यकर्ताओं’ की कीमत पर तरजीह दी जा रही है। उनका इशारा तेलुगु देशम पार्टी से कांग्रेस में आए कुछ नेताओं की ओर है। अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी रह चुके सिंह ने तेलंगाना में कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन में प्रदेश पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: Covid के मामलों से निपटने के लिए बिहार पूरी तरह तैयार: तेजस्वी

कांग्रेस विधायक दल के नेता एम भट्टी विक्रमार्क ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी है कि पार्टी नेताओं ने पार्टी की सेवा की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंह के साथ राज्य में समकालीन राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। गांधी भवन पहुंचने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस एमएलसी टी जीवन रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम नाइक शामिल थे। सिंह शुक्रवार को पत्रकारों से संभवत: बातचीत करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़