Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Digvijay Singh Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 29 2025 12:19PM

कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह को आरएसएस की तारीफ वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तंज कसते हुए कहा, "'आप बदमाशी कर गए'"। इस घटना ने पार्टी के भीतर आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति पर सिंह की टिप्पणी से उपजे विवाद और बेचैनी को उजागर किया। यह कांग्रेस की विचारधारा और आंतरिक सामंजस्य पर सवाल खड़े करता है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान राहुल गांधी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उनकी संक्षिप्त बातचीत जल्द ही पार्टी हलकों में चर्चा का विषय बन गई। सूत्रों के अनुसार, जब दोनों नेता एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे थे, तब राहुल गांधी ने मजाक में दिग्विजय सिंह से कहा, "कल आपने गलती की थी!" इस टिप्पणी पर आसपास खड़े लोग, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी शामिल थीं, हंस पड़े। यह टिप्पणी बाद में दिन में तब की गई जब औपचारिक समारोह के बाद पार्टी नेता चाय और नाश्ते के लिए एकत्रित हुए थे।

इसे भी पढ़ें: 'MGNREGA को लेकर Congress करेगी देशव्यापी आंदोलन, CWC की बैठक में फैसला, Rahul Gandhi का PM Modi पर बड़ा आरोप

दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के एक दिन बाद यह हंसी-मजाक का क्षण सामने आया, जिसने कांग्रेस के भीतर बेचैनी पैदा कर दी थी। शनिवार को, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले, सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए आरएसएस-भाजपा संगठन की ताकत की प्रशंसा की। अपने पोस्ट में सिंह ने लिखा, “मुझे यह तस्वीर मिली। यह बहुत प्रभावशाली है। कैसे एक जमीनी स्तर का आरएसएस स्वयंसेवक और जनसंघ व भाजपा कार्यकर्ता, नेताओं के चरणों में बैठकर, एक राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया। यही है संगठन की शक्ति। जय सिया राम।”

इस पोस्ट की पार्टी के भीतर से ही आलोचना हुई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गांधी के संगठन को गोडसे के संगठन से सबक लेने की जरूरत नहीं है। इसके बाद हुई आलोचना के मद्देनजर दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वे आरएसएस और प्रधानमंत्री मोदी की विचारधारा का कड़ा विरोध करते हैं और उनकी टिप्पणी केवल संगठनात्मक अनुशासन को स्वीकार करने तक सीमित थी, न कि राजनीतिक विचारों को। कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अप्रत्यक्ष रूप से इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की 'इंदिरा भवन' में CWC की अहम बैठक: गुटबाजी के शोर के बीच दिग्गजों का जमावड़ा

उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस पर मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूँ: जो लोग कहते हैं, ‘कांग्रेस का अंत हो गया है,’ मैं उनसे कहना चाहता हूँ… हमारे पास भले ही शक्ति कम हो, लेकिन हमारा हौसला अभी भी बुलंद है। हमने न तो संविधान पर, न धर्मनिरपेक्षता पर, न ही गरीबों के अधिकारों पर कोई समझौता किया है। हम सत्ता में भले ही न हों, लेकिन हम समझौता नहीं करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़