Madhya Pradesh में भारी बारिश बनी आफत, फोन पर डॉक्टरों को करवानी पड़ी महिला की डिलीवरी

pregnant ladies
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 25 2024 1:09PM

ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों को सूचना दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम को आनन फानन में गांव में भेजा गया मगर पानी भरा होने के कारण टीम के लिए महिला तक पहुंचना संभव नहीं हुआ। ऐसे में डॉक्टर सिरसम ने उइके के पति को फोन किया और गांव की दाई को बुलाने को कहा।

फिल्म थ्री इडियट्स तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में आमीर खान ने इमरजेंसी में मोना सिंह की डिलीवरी करवाई थी। अब ऐसा ही वाक्या मध्य प्रदेश में असलियत में देखने को मिला है। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक महिला भारी बारिश के बीच प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। भारी बारिश के कारण महिला को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो रहा था। इसी बीच डॉक्टरों ने दाई के साथ वीडियो कॉल कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाने में मदद की है।

महिला को हो रही प्रसव पीड़ा को देखते हुए डॉक्टरों ने इमरजेंसी के हालात में वीडियो कॉल के जरिए दाई को निर्देश दिए। डॉक्टरों ने दाई की डिलीवरी करवाने में मदद की। इस दौरान महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। बता दें कि ये घटना जोरावाड़ी गांव की है जहां बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई थी। इस दौरान रवीना नामक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। परिवार ने महिला को जिला अस्पताल ले जाने का फैसला किया मगर भारी पानी जमा होने के कारण महिला को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हुआ।

ऐसे में अस्पताल के डॉक्टरों को सूचना दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम को आनन फानन में गांव में भेजा गया मगर पानी भरा होने के कारण टीम के लिए महिला तक पहुंचना संभव नहीं हुआ। ऐसे में डॉक्टर सिरसम ने उइके के पति को फोन किया और गांव की दाई को बुलाने को कहा।

इसके बाद में डॉक्टर सिरसम ने दाई रेशमा को फोन पर संबंधित निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक जोखिम वाली स्थिति में भी महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया जा सका। दाई ने भी डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया। डॉक्टर और दाई के सफल प्रयासों से ही महिला के जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। जैसे ही इलाके में बारिश के बाद जलस्तर कम हुआ महिला और उसके नवजात को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने महिला की सेहत के बारे में बताया कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़