चिकित्सक मरीजों के प्रति अपनाएं संवेदनशील रवैया : President Murmu

President Murmu
creative common

22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों को गंभीर मरीजों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और कभी भी किसी गंभीर मरीज को इलाज के लिए कहीं और जाने के लिए नहीं कहना चाहिए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को चिकित्सकों से त्वरित, संवेदनशील और सस्ती स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि वे अपना समय गरीब मरीजों को देकर समाज में अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

राष्ट्रपति ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों को गंभीर मरीजों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और कभी भी किसी गंभीर मरीज को इलाज के लिए कहीं और जाने के लिए नहीं कहना चाहिए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में, समय बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इलाज में देरी से मरीज की जान सकती है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘कभी-कभी हम सुनते हैं कि अगर समय पर इलाज मिलता तो किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती थी।’’ उन्होंने कहा कि अगर किसी की जान बच भी जाती है, तो कई स्थितियों में इलाज में देरी होने पर स्वास्थ्य खराब हो जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़