क्या करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते सियासी रास्ता तैयार करना चाहती है भाजपा ? पार्टी नेता ने दिया यह संकेत

modi punjab

पंजाब के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास में मुलाकात की थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि 19 नवंबर को मनाये जाने वाले गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोला जाए और उनसे मुलाकात के बाद हमें उम्मीद है कि इसे जल्द खोला जाएगा।

नयी दिल्ली। पंजाब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने का अनुरोध किया। माना जा रहा है कि करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से भाजपा बड़ा दांव खेल रही है। भाजपा नेता उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही करतारपुर कॉरिडोर पुन: खोला जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव ! बोले- मालविका ने अतीत में किए हैं अच्छे काम

कोरोना के कारण बंद हुआ था कॉरिडोर

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 में करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया था। इस गलियारे से श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक के लिए बिना वीजा के सीमा पार कर सकते हैं। करतारपुर कॉरिडोर सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के अंतिम विश्राम स्थल रहे गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (पाकिस्तान) को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ता है।

11 नेताओं ने PM मोदी से की थी मुलाकात

पंजाब के 11 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास में मुलाकात की थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि 19 नवंबर को मनाये जाने वाले गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोला जाए और उनसे मुलाकात के बाद हमें उम्मीद है कि इसे जल्द खोला जाएगा।

पंजाब विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भाजपा नेताओं की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि केंद्रीय कृषि कानूनों के चलते पंजाब में भाजपा की साख पर असर पड़ा है। ऐसे में भाजपा करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से सिख समुदाय के बीच अपनी जड़ों को मजबूत करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ देने के बाद प्रदेश में भाजपा को उम्मीद है कि उनकी स्थिति पहले से कहीं ज्यादा सुधर सकती है। हालांकि कुछ वक्त पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का अनुरोध किया था। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में पेट्रोल कीमतों में हुई सबसे ज्यादा कटौती, लद्दाख में डीजल के दाम सबसे ज्यादा घटे

किसानों आंदोलन को लेकर होगा बड़ा फैसला !

माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश इकाई के नेता किसान आंदोलन को लेकर जल्द ही आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में वो पार्टी पदाधिकारियों को प्रदेश की स्थिति और भाजपा की मौजूदा हालात से अवगत कराएंगे। माना जा रहा है केंद्र सरकार जल्द ही किसान आंदोलन को हल करने की दिशा में कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़