Gurugram में न्यायाधीश के घर से नकदी और आभूषण चुराकर घरेलू सहायिका फरार

jewelery
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को पटौदी पुलिस थाने में रिया और एजेंसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (नौकर द्वारा चोरी), 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटौदी अदालत के न्यायाधीश के घर पर काम करने वाली एक घरेलू सहायिका कथित तौर पर वहां से नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कथित घटना बृहस्पतिवार को तब हुई जब न्यायाधीश घर पर नहीं थे। शिकायत के मुताबिक, घरेलू सहायिका रिया एक अप्रैल से न्यायाधीश के घर पर काम कर रही थी।

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘इसके लिए दिल्ली की एक सेवा प्रदाता एजेंसी को अग्रिम वेतन और कमीशन के तौर पर42 हजार रुपये दिये गये थे। ’’ शिकायत में कहा गया है, ‘‘न्यायाधीश बृहस्पतिवार को घर पर नहीं थे और नौकरानी अलमारी में रखे 50,000 रुपये, सोने की चेन और कुछ सिक्के चुराकर भाग गई। जब उसके नंबर पर कॉल किया गया तो फोन बंद मिला। जब एजेंसी से संपर्क किया, तो उन्होंने उसके बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को पटौदी पुलिस थाने में रिया और एजेंसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (नौकर द्वारा चोरी), 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़