हैदराबाद हाउस में हुई मोदी-ट्रम्प की बैठक, दोस्ती की डील पर मुहर

donald-trump-formally-welcomed
अंकित सिंह । Feb 25, 2020 10:04AM
अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होने और ताजमहल का दीदार करने के बाद ट्रम्प कल दिल्ली पहुंचे। ट्रंप के ठहरने का प्रबंध चाणक्यपुरी के ‘डिप्लोमेटिक एनक्लेव’ में स्थित आईटीसी मौर्या के महलनुमा ग्रैंड प्रेसीडेंशियल सुइट में किया गया है।

भारत की दो दिवसीय यात्रा के तहत सोमवार को दिल्ली पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया गया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ट्रंप ने राजघाट में आगंतुक पुस्तिका में संदेश भी लिखा। राजघाट के परिसर में ट्रंप ने एक पौधा भी लगाया। वहां उन्हें महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की गई। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उनका पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प की अगवानी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के औपचारिक स्वागत से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शामिल होने और ताजमहल का दीदार करने के बाद ट्रम्प कल दिल्ली पहुंचे। ट्रंप के ठहरने का प्रबंध चाणक्यपुरी के ‘डिप्लोमेटिक एनक्लेव’ में स्थित आईटीसी मौर्या के महलनुमा ग्रैंड प्रेसीडेंशियल सुइट में किया गया है।

अन्य न्यूज़