हरीश रावत की कैप्टन अमरिंदर को नसीहत, बोले- किसान विरोधी भाजपा के नहीं बनें मददगार

Harish Rawat

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हिस्सा लेने से मना किया था।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया है। पार्टी के सभी नेतागण 2 अक्टूबर को गांव में प्रवास करेंगे। सफाई के काम में हिस्सा लेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करेंगे। वाल्मीकि वस्तियों में जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रह सकते हैं, पार्टी समन्वय समिति गठित करेगी 

कैप्टन को लेकर क्या बोले रावत ?

इसी बीच हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हिस्सा लेने से मना किया था। उन्हें सीएलपी बैठक की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि कैप्टन अमरिंदर को पार्टी ने बहुत सम्मान दिया है। उन्हें पार्टी ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया है।

हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को विचार करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन को किसान विरोधी भाजपा का मददगार नहीं बनना चाहिए। उनका बयान किसी के प्रभाव वाला लगता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़