भारत-पाक के बीच बड़ी सुलह होती नहीं दिखाई दे रही: सरण

Dont see Indo-Pak grand reconciliation in foreseeable future: Shyam Saran
[email protected] । Sep 28 2017 10:35AM

सरण ने कहा है कि विभाजन के मुद्दे पर और भारत-पाक युद्धों के मामले पर भारत और पाक के रुख अलग अलग हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच बड़ी सुलह की कोई संभावना उन्हें नजर नहीं आती।

पूर्व विदेश सचिव श्याम सरण ने कहा है कि विभाजन के मुद्दे पर और भारत-पाक युद्धों के मामले पर भारत और पाकिस्तान के रुख अलग अलग हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में दोनों देशों के बीच बड़ी सुलह की कोई संभावना उन्हें नजर नहीं आती। पूर्व राजनयिक ने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के अनेक मुद्दों पर अलग अलग रुख हैं, चाहे विभाजन हो, 1965 का भारत-पाक युद्ध हो, करगिल संघर्ष हो। और उनके (पाकिस्तान के) बयान बिलकुल बकवास हैं। इसलिए मैं दोनों देशों के बीच कोई बड़ी सुलह होते नहीं देखता।’’

उन्होंने सुझाया कि बढ़े हुए तनाव के दौरान भी जनता के बीच संपर्क बढ़ाने और व्यापार बढ़ाने के लिए और दरवाजे खोलने से भारत को लाभ होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़