कोरोना संकट के दौरान ICMR का चेहरा रहे डॉ. गंगाखेडकर सेवानिवृत्त हुए

डॉ. गंगाखेडकर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग के प्रमुख डॉ रमन आर गंगाखेडकर मंगलवार को पद से सेवानिवृत्त हो गए।

नयी दिल्ली।

इसे भी पढ़ें: अगले छह महीनों के लिए नागालैंड ‘अशांत क्षेत्र’ , सुरक्षाबलों को मिलीं विशेष शक्तियां

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग के प्रमुख डॉ रमन आर गंगाखेडकर मंगलवार को पद से सेवानिवृत्त हो गए। कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी प्रेसवार्ता के दौरान वह आईसीएमआर का प्रमुख चेहरा रहे है। एक अधिकारी ने कहा कि अब वह आईसीएमआर में डॉ सीजी पंडित नेशनल चेयर में शामिल होंगे और पुणे से ही अनुसंधान संस्थान की सहायता करेंगे। 

कोविड-19 महामारी की प्रेसवार्ता के दौरान गंगाखेडकर विशेष रूप से जटिल वैज्ञानिक सवालों, आंकड़ों और अनुसंधान के बारे में संवाददाताओं को इस तरह जानकारी देते थे कि यह आम जनता को भी बेहद आसानी से समझ में आ सके। इसके अलावा, उन्होंने एचआईवी/ एड्स और अन्य अनुसंधान में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़