डीआरआई ने नागपुर में मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया

mephedrone
ANI

अधिकारी ने बताया कि इस निर्माण इकाई के मास्टरमाइंड या फाइनेंसर तथा मादक पदार्थ निर्माण में शामिल उसके तीन सहयोगियों को स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने शनिवार को पचपावली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की तलाशी ली और इमारत में एक छोटी प्रयोगशाला मिली। उन्होंने कहा कि टीम को घटनास्थल पर मेफेड्रोन के निर्माण के लिए आवश्यक रसायन, सामग्री और मशीनरी मिली।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पहले ही तरल रूप में 50 किलोग्राम से अधिक मेफेड्रोन तैयार कर लिया था तथा वे इसे क्रिस्टलीकृत या पाउडर के रूप में बनाने की प्रक्रिया में थे। उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपये मूल्य का कम से कम 51.95 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन के अलावा कच्चा माल और उपकरण जब्त किए गए।

अधिकारी ने बताया कि इस निर्माण इकाई के मास्टरमाइंड या फाइनेंसर तथा मादक पदार्थ निर्माण में शामिल उसके तीन सहयोगियों को स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़