इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के ऊपर दिखा ड्रोन, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

Drone

इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखा गया था जिसके बाद भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

नयी दिल्ली। इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर के ऊपर गत सप्ताह एक ड्रोन देखा गया था जिसके बाद भारत ने इस मामले में पाकिस्तान के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। इस घटनाक्रमसे अवगत लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है जिसने उच्चायोग की चिंता बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं देना होगा RTO पर ड्राइविंग टेस्ट, जानें यह नए नियम

भारतीय उच्चायोग पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज करा चुका है। जम्मू वायु सेना स्टेशन पर 27 जून को विस्फोटकों से लदे ड्रोन से हमले के बाद सामने आई इस घटना पर अभी तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसारपाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा मानव रहित ड्रोन के जरिये भारत में प्रतिष्ठानों को निशाना बनानेकी यह पहली घटना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़