Delhi में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Drug
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि तथा मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पश्चिमी दिल्ली में मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर शुक्रवार को दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि ‘एमडीएमए’ नामक मादक पदार्थ की आपूर्ति और बिक्री के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने निहाल विहार इलाके में जाल बिछाया।

पुलिस ने दोनों के पास से एमडीएमए की 31 ग्राम गोलियां बरामद कीं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी किंग ओकोरी जॉनसन अरिन्ज (28) और चिबुज्डो (31)सात साल पहले पर्यटक वीजा पर भारत आए थे।

पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि तथा मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आपूर्तिकर्ता को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़