DU ने चौथी कट-ऑफ सूची जारी की, टॉप कॉलेजों में अभी भी सीट खाली

du-releases-fourth-cut-off-list-seat-still-vacant-in-top-colleges

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की। हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सीटें खाली हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की। हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सीटें खाली हैं। हिंदू और हंसराज कॉलेजों ने इसके लिए क्रमशः 97.75 और 97.25 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की है।

इसे भी पढ़ें: DU की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद 19,000 छात्रों ने लिया दाखिला 

किरोड़ीमल और मिरांडा हाउस ने कटऑफ 97.25 प्रतिशत रखा है, जबकि दौलत राम कॉलेज ने 95.75 प्रतिशत रखा है। रामजस कॉलेज में अब भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में सीटें बची हुई हैं, जिसके लिए कटऑफ केवल 0.25 प्रतिशत घटकर 97.25 प्रतिशत हो गई है। अन्य पाठ्यक्रम जिनमें सीटें उपलब्ध हैं, वे बीए(ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए(ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम, बीएससी(ऑनर्स) जूलॉजी हैं। विश्वविद्यालय ने कहा कि अब तक, 52,813 छात्रों ने दाखिला लिया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़