सेना की ताकत में होगा इजाफा! ऑपरेशन सिंदूर के कारण रक्षाबजट में 50 हजार करोड़ की बढ़ोतरी संभव

Operation Sindoor
ANI
अंकित सिंह । May 16 2025 2:27PM

नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना, भारतीय सेना ने आतंकवादी ढांचे पर हमला किया और कई खतरों को खत्म कर दिया। हालांकि, सामरिक प्रतिभा से परे, जो बात सबसे अलग थी, वह थी राष्ट्रीय रक्षा में स्वदेशी हाई-टेक प्रणालियों का निर्बाध एकीकरण।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर भारत सरकार पूरक बजट के माध्यम से रक्षा क्षेत्र को अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है। इससे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल रक्षा व्यय 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा, जो भारत की सैन्य तैयारियों और आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों को पर्याप्त मजबूती प्रदान करेगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले ने इस बदलाव की एक गंभीर याद दिलाई। भारत की प्रतिक्रिया जानबूझकर, सटीक और रणनीतिक थी। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को दी मदद पर सोचे IMF... भुज एयरबेस से बोले राजनाथ, टेरर फंडिंग में जाएगा पाकिस्तान को मिला लोन

नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना, भारतीय सेना ने आतंकवादी ढांचे पर हमला किया और कई खतरों को खत्म कर दिया। हालांकि, सामरिक प्रतिभा से परे, जो बात सबसे अलग थी, वह थी राष्ट्रीय रक्षा में स्वदेशी हाई-टेक प्रणालियों का निर्बाध एकीकरण। चाहे ड्रोन युद्ध हो, लेयर्ड एयर डिफेंस हो या इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, ऑपरेशन सिंदूर सैन्य अभियानों में तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा में एक मील का पत्थर है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में घोषित 6.81 लाख करोड़ रुपये का रक्षा आवंटन पहले से ही रिकॉर्ड उच्च था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने विशेष रूप से अनुसंधान, हथियारों की खरीद और वायु रक्षा उन्नयन के लिए बढ़े हुए वित्तपोषण की मांग को बढ़ावा दिया है। संसद के आगामी सत्र में पूरक निधियों को पेश किए जाने की उम्मीद है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के साथ 100 घंटे तक चली मुठभेड़ ने भारत की सैन्य तालमेल के रणनीतिक प्रभाव को उजागर किया। 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 23 मिनट ही काफी थे... जब भुज में पाकिस्तान के खिलाफ राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार

आकाश और रूस निर्मित एस-400 जैसी प्रणालियों की बदौलत पाकिस्तान के जवाबी ड्रोन और मिसाइल हमलों को काफी हद तक बेअसर कर दिया गया, जिससे अधिकारियों को घरेलू उत्पादन और तैयारियों को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत का आतंकवाद विरोधी रुख स्थायी रूप से बदल गया है, तथा इस बात पर बल दिया कि देश अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए निर्णायक रूप से कार्य करना जारी रखेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़