SP-BSP गठबंधन से घबरा कर BJP गठजोड़ के लिये दर दर की ठोकरें खा रही: मायावती

due-to-the-sp-and-bsp-alliance-the-bjp-is-ticking-rates-for-the-alliance-says-mayawati
[email protected] । Feb 20 2019 2:01PM

उन्होंने भाजपा की गठबंधन करने की मजबूरी का जिक्र करते हुये कहा ‘‘वास्तव में बसपा-सपा गठबंधन से भाजपा इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।’’

नयी दिल्ली। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि सपा बसपा गठबंधन से घबराकर भाजपा को अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के साथ गठबंधन करने के लिये दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा ‘‘भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दण्डवत होकर गठबंधन करना, क्या इनके मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है?’’ 

उन्होंने भाजपा की गठबंधन करने की मजबूरी का जिक्र करते हुये कहा ‘‘वास्तव में बसपा-सपा गठबंधन से भाजपा इतनी ज़्यादा भयभीत है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिये दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।’’ 

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के शहजादे की यात्रा से दोनों देशों के संबंध होंगे और भी मजबूत: मोदी

अगले आम चुनाव में भाजपा की हार को सुनिश्चित बताते हुये मायावती ने कहा ‘‘लेकिन भाजपा अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले, इनकी ग़रीब, मज़दूर, किसान और जनविरोधी नीति तथा इनके अहंकारी रवैये से लगातार दु:खी एवं त्रस्त, देश की 130 करोड़ जनता इन्हें अब किसी भी क़ीमत पर माफ करने वाली नहीं है। जनता इनका घमण्ड चुनाव में तोड़ेगी और इनकी सरकार जायेगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़