जब भारतीय सैनिकों ने दिया Operation Sindoor को अंजाम, तब लिया बच्ची ने जन्म, परिवार ने नाम रखा "सिंदूर"

operation sindoor1
प्रतिरूप फोटो
ANI

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों को मौत के घाट आतंकियों ने उतार दिया था। इस घटना के दो सप्ताह बीतने के बाद ऑपरेशन सिंदूर का संचालन किया गया है। इसमें सैन्य हमले किए गए है। आतंकी ठिकानों पर ये हमले हुए है। इन हमलों के साथ ही पहलगाम का बदला भारत ने लिया है जिससे देश की जनता को थोड़ी राहत मिली है।

इन दिनों हर तरफ भारतीय सशस्त्र बल द्वारा किए गए पराक्रम की गाथा सुनने को मिल रही है। बुधवार की तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला हुआ है। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके भारतीय सशस्त्र बलों ने तबाह कर दिया है। 

हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों को मौत के घाट आतंकियों ने उतार दिया था। इस घटना के दो सप्ताह बीतने के बाद ऑपरेशन सिंदूर का संचालन किया गया है। इसमें सैन्य हमले किए गए है। आतंकी ठिकानों पर ये हमले हुए है। इन हमलों के साथ ही पहलगाम का बदला भारत ने लिया है जिससे देश की जनता को थोड़ी राहत मिली है।

इसी बीच एक और बेहद सुंदर जानकारी सामने आई है। जब भारतीय सेना पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे रही थी तभी बिहार के कटिहार में कुछ ऐसा सामने आया है जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। यहां भारत द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हुए एक दंपत्ति ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूर रखा है। भारत सरकार और सेना के इस कदम का पूरजोर समर्थन करते हुए दंपत्ति ने अपनी बच्ची को ये नाम गर्व के साथ दिया है।

बता दें कि पहलगाम के आंतकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की हत्या की गई थी। इसके बाद भारत ने भी पलटवार किया था। बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बल ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागी थी। इन आतंकी हमलों में जिन गढ़ों को निशाना बनाया गया है उसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर, लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके शामिल है। 

 

सीमा सुरक्षा बल ने उठाया ये कदम

सीमा सुरक्षा बल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जन सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटी सभी तीन सीमा चौकियों पर हर शाम को आयोजित होने वालेसभी रस्मी कार्यक्रमों को बंद कर रहा है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़