गुजरात : वलसाड जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका, कोई हताहत नहीं

Earthquake

गौरतलब है कि गुजरात में 2001 में आज ही के दिन 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केन्द्र कच्छ जिले का बचाउ था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लोग घायल हुए थे।

अहमदाबाद| गुजरात के दक्षिण जिले वलसाड में बुधवार की दोपहर 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप का केन्द्र वलसाड से करीब 46 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप का झटका दोपहर 12:46 बजे महसूस हुआ। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि गुजरात में 2001 में आज ही के दिन 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केन्द्र कच्छ जिले का बचाउ था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लोग घायल हुए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़