गाजीपुर में EDMC की कूड़ा से बिजली बनाने का संयंत्र

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16, 2017 11:23AM
पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने कहा कि निगम आग लगने की इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित है और अब अधिकतम कूड़ा का पुनर्चक्रण करने का कार्यक्रम है।
नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने कहा कि इसने गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ में कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस स्थान पर शनिवार को आग लगने की घटना दर्ज की गई थी।
पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने कहा कि निगम आग लगने की इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित है और अब अधिकतम कूड़ा का पुनर्चक्रण करने का कार्यक्रम है। ‘‘हमने लैंडफिल के निपटारे पर कार्य शुरू किया है। हमने कूड़ा से बिजली बनाने का 2,000 मिट्रिक टन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़