निर्वाचन आयोग ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में केंद्रीय बलों की 102 कंपनियां तैनात करेगा

elections in Odisha
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने कहा कि सबसे अधिक 22 कंपनियां माओवाद प्रभावित कंधमाल जिले में तैनात की जाएंगी, उसके बाद गंजाम में 20 कंपनियां, सुंदरगढ़ में 16, बारगढ़ एवं बोलांगीर में 14-14 कंपनियां, झारसुगुडा और बौध में पांच-पांच, सोनपुर में चार एवं नयागढ़ में दो कंपनियां तैनात की जाएंगी।

भुवनेश्वर। निर्वाचन आयोग ओडिशा में 20 मई को एक साथ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 102 कंपनियां तैनात करेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मतदान से पहले गंजाम और बोलांगीर जिलों से हिंसक घटनाओं की खबर है। सोमवार को अस्का, बारगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्रों तथा उनके अंतर्गत आने वाले 35 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने कहा कि सबसे अधिक 22 कंपनियां माओवाद प्रभावित कंधमाल जिले में तैनात की जाएंगी, उसके बाद गंजाम में 20 कंपनियां, सुंदरगढ़ में 16, बारगढ़ एवं बोलांगीर में 14-14 कंपनियां, झारसुगुडा और बौध में पांच-पांच, सोनपुर में चार एवं नयागढ़ में दो कंपनियां तैनात की जाएंगी। सीएपीएफ की एक कंपनी में करीब 100 सुरक्षाकर्मी होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद ने PM Modi की टिप्पणी ‘कांग्रेस राम मंदिर ढहा देगी’ पर आपत्ति जतायी

इस तरह 102 कंपनियों में 10200 सुरक्षाकर्मी होंगे। इस चरण में राज्य में 79.69 लाख मतदाता हैं, जिनमें 39.35 लाख महिलाएं एवं 851 ट्रांसजेंडर हैं। इस चरण के वास्ते 9162 मतदान केंद्र हैं। अधिकारी ने कहा कि कुल मतदाताओं में करीब 24 प्रतिशत 30 साल से कम उम्र के हैं तथा हर 1000 पुरुषों पर 975 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि करीब 20 प्रतिशत मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गयी है, जिनमें माओवाद प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र भी शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में विधानसभा के लिए 265 और लोकसभा के लिए 40 प्रत्याशी मैदान में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़