ED ने 5,000 करोड़ रुपये के साइबर अपराध मामले में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

cyber crime case
प्रतिरूप फोटो
Social Media

एजेंसी ने आरोप लगाया कि कक्कड़ 2020-2024 के दौरान पूरे भारत में विभिन्न साइबर अपराधों और ऑनलाइन गेमिंग से अर्जित 4,978 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने हाल ही में साइबर अपराध और ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से आम लोगों से लगभग 5,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि साइबर जालसाज और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के निवासी आशीष कक्कड़ को दो मार्च को गुरुग्राम के हॉलिडे इन होटल से हिरासत में लिया गया था।

ईडी ने कहा कि एक विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उसे 12 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने यह नहीं बताया कि उसके बाद अदालत ने आरोपी की ईडी हिरासत बढ़ाई या उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि कक्कड़ 2020-2024 के दौरान पूरे भारत में विभिन्न साइबर अपराधों और ऑनलाइन गेमिंग से अर्जित 4,978 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा था। धनशोधन का यह मामला दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में दर्ज पुलिस प्राथमिकी पर आधारित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़