ED ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

drug
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सूत्रों ने बताया कि ऐसा आरोप है कि सिंह ‘‘द सिंह ऑर्गेनाइजेशन’’ नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है और उसने डार्क वेब के लिंक का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ बेचे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘डार्क वेब’ की मदद से संचालित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े धनशोधन के एक मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

‘डार्क वेब’ इंटरनेट का वह हिस्सा है, जहां तक आम ‘सर्च इंजन’ की पहुंच नहीं होती है और इस तक विशेष ‘वेब ब्राउजर’ के जरिए ही पहुंचा जा सकता है। अमेरिका के मादक पदार्थ रोधी प्राधिकारियों ने भारत से इस गिरोह का पर्दाफाश करने में मदद मांगी थी जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने हल्द्वानी शहर से परविंदर सिंह को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि संघीय धन शोधन रोधी एजेंसी ने शुक्रवार को सिंह के परिसरों पर छापा मारा था और थोड़ी देर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।

सूत्रों ने बताया कि ऐसा आरोप है कि सिंह ‘‘द सिंह ऑर्गेनाइजेशन’’ नामक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह चलाता है और उसने डार्क वेब के लिंक का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ बेचे। उन्होंने दावा किया कि मादक पदार्थ की बिक्री से मिली रकम ‘क्रिप्टो करेंसी’ के जरिए एकत्रित की गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़