कार्ति चिदंबरम पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED attaches Rs 1.16 crore assets of Karti Chidambaram, firm allegedly linked to him
[email protected] । Sep 25 2017 3:24PM

ईडी ने एअरसेल-मैक्सिस सौदे में धन शोधन संबंधी अपनी जांच के सिलिसिले में आज पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम और कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक कंपनी की 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एअरसेल-मैक्सिस सौदे में धन शोधन संबंधी अपनी जांच के सिलिसिले में आज पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम और कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक कंपनी की 1.16 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। ईडी ने कहा कि उसने सावधि तथा बचत खाते में लगभग 90 लाख रुपये तक की राशि के रूप में जमा संपत्तियों को जब्त करते हुए धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अस्थाई कुर्की आदेश जारी किया है।

इसने कहा कि उसने धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम जमा 26 लाख रुपये की एक अन्य सावधि जमा को जब्त किया है। यह कंपनी कथित तौर पर कार्ति से जुड़ी है। ईडी ने कहा कि यह एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से कार्ति द्वारा ‘‘नियंत्रित’’ है। ईडी ने यह भी आरोप लगाया कि कार्ति ने गुरुग्राम में एक संपत्ति को ‘‘निपटा’’ दिया था और ‘‘जब्ती की प्रक्रिया को विफल करने के लिए कुछ बैंक खातों को बंद कर दिया तथा कुछ अन्य बैंक खातों को बंद करने का प्रयास किया।’’ मामले में सीबीआई की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद एअरसेल-मेक्सिस सौदे की ईडी द्वारा जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़